अवैध महुआ शराब के साथ महिला व पुरुष गिरफ्तार
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। मिली जानकारी अनुसार जिले के चितरंगी थाना प्रभारी डीएन राज के क्षेत्र में अब नहीं होगा अवैध कारोबार क्षेत्र के हर अवैध कारोबारियों के प्रति निष्पक्ष अपराधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अपराधी भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है आरपी रावत पूर्व थाना प्रभारी चितरंगी आवश्यकता से ज्यादा सरल स्वभाव के थें जिनके सरलता का फायदा उठाते हुए जहां कुछ पुलिस कर्मी अपने द्वारा बनाए गए सिस्टम से बाहर रह छोटे-मोटे अवैध कारोबारियों के प्रति कार्यवाही कर अखबारों मे वाहवाही बटोर रहे थे वही पुलिसिया सिस्टम के जरिये क्षेत्र मे व्यापक पैमाने पर अवैध कारोबार जारी होने की शिकायत पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के पास पहुंच गई जिस बात को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए चितरंगी थाना का बागडोर डीएन राज को सौंप दिये जो 24 मार्च 2021 को पदभार ग्रहण कर शासन से प्राप्त जिम्मेदारी पूर्ण करते हुए समय निकाल अवैध कारोबार मे छापा मार कार्यवाही गंभीरता से करने में जुटे हैं। आपको बता दें नसा के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के तहत काफी दिनों से व्यापक पैमाने पर अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाली महिला रामकली जयसवाल पति संजय जयसवाल उम्र 40 वर्ष एवं सहयोगी जवाहिर केवट पिता जुकुनू केवट उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम चिकनी विक्रय हेतु प्लास्टिक गैलन में हाथ भट्ठी की करीब 65 लीटर अवैध शराब महुआ रख बिक्री करते हुए की जानकारी पाए जाने पर डीएन राज थाना प्रभारी चितरंगी काफी सूझबूझ के साथ महिला आरक्षक सहित लगभग सभी पुलिस कर्मियों को साथ रात्रि मे छापामार मौके से शराब से भरा जरीकेन जब्ती कर गिरफ्तारी की कार्यवाही न्यायालय भेज दिये गये जहां से दोनों आरोपी महिला पुरुष को जेल भेजा गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें