आटो रिक्शा चालको की समस्याओ को सुनने वाला कोई नहीं जिम्मेदार मौन

धीरज तिवारी 

उन्नाव | आटो रिक्शा चालको की समस्याओ को सुनने वाला कोई नहीं जिम्मेदार है मौन।ऑटो रिक्शा वालों को करना पड़ रहा है समस्याओं का सा मना रूट डायवर्जन की वजह से यहां ऑटो रिक्शा सी एन जी डीजल वैसे संचालित हो रहे हैं जिससे 300 परिवारों का भरण पोषण होता है यह यातायात व्यवस्था के अंतर्गत ऑटो रिक्शा का संचालन कचहरी ओवर ब्रिज बड़ा चौराहा बस स्टेशन रेलवे स्टेशन से छोटा चौराहा के मध्य निषेध कर दिया गया है!



जिस कारण ऑटो रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से बंद हो गया है तथा जिस कारण 300 परिवारों की आय का स्रोत बंद हो गया है और उसके साथ साथ उन्नाव हुआ गांव वासियों को भी अन्य को सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और विशेष रूप से बूढ़े और बीमार लोगों को उक्त मार्ग पर ऑटो रिक्शा ना चलने के कारण मार्ग तय करना अत्यंत  कष्ट दाई हो गया है  और ऑटो रिक्शा चलने में जो नया मार्ग प्रस्तावित किया गया है         

 जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे हैं और रेलवे क्रॉसिंग ही बराबर से बंद रहती है तथा आधा किलोमीटर की यात्रा के लिए नगर वासियों पर ग्रामीण वासियों को लगभग 4 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है जिस कारण लोगों ने ऑटो रिक्शा चलाना बंद कर दिया है।

टिप्पणियाँ