आमजनमानस के लिए इसी माह खुलेंगे लायन सफारी के द्वार

अजय कुमार सिंह कुशवाहा

इटावा। लायन सफारी में सांसद राम शंकर कठेरिया व सफारी डायरेक्टर राजीव मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जिसमें उन्होंने बताया कि लायन सफारी को आम जनमानस के लिए इसी मार्च माह में खोल दिया जाएगा और इस बात कीपुष्टि मंत्री दारा सिंह चौहान ने कर दी है। सांसद कठेरिया ने यह भी बताया कि लॉयन सफारी में अभी 18 शेर हैं, उन्होंने कहा कि सफारी में शेरों की जितनी संख्या होनी चाहिए उससे ज्यादा संख्या यहां की लॉयन सफारी में मौजूद है, इसलिए अब इस लॉयन सफारी को खोलने में कोई भी कानूनी बाधा नहीं है। 

सांसद ने यह भी कहा कि इटावा में लॉयन सफारी खोलने का श्रेय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जाता है,लेकिन इसको व्यवस्थित करने का काम हमारी भाजपा सरकार कर रही है, उन्होंने यहां के सपाईयों को निशाने पर लेते हुए कहा कि जो लोग लॉयन सफारी को लेकर उपद्रव कर रहे हैं वे अभी बच्चे हैं वह अखिलेश जी के पास जाएं वह भी उनको समझायेंगे। 

उन्होंने कहा कि मरियम ओर पटौदी ये दोनों शेर गोरखपुर के लिए ही आये थे उनको वहां भेजने को लेकर जो लोग यहां सफारी के गेट पर उल्टा सीधा कह गए हैं ऐसे नेता अपनी समझ बढ़ायें। उन्होंने कहा यहां की लॉयन सफारी के बारे में आगरा के पर्यटकों से भी करेंगे बात ताकि इटावा भी पर्यटक केंद्र बने। उन्होंने कहा कि इटावा के चकरनगर में घड़ियालों का बहुत बड़ा प्रजनन केंद्र है जिस ओर पूर्व में कोई ध्यान नहीं दिया गया, अब हमारी उप्र की भाजपा सरकार ने चकरनगर और पचनद के विकास तथा उसे पर्यटन स्थल बनाने के लिए एक सौ करोड़ का बजट दिया है।

टिप्पणियाँ