आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में हुआ भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ

बृजेश अवस्थी

उन्नाव। भारत के आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव को युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल विभाग के तत्वाधान में जनपद में स्थित पन्नालाल पार्क में सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा साइकिल रैली में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान 75 तिरंगे गुब्बारे छोड़े गये। इस कार्यक्रम के उपरांत विधायक एवं अन्य अधिकारीगण साइकिल रैली से होते हुए निराला प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विधायक एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

आजादी के अमृत उत्सव पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी मनीष कुमार, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी अनिल कुमार तिवारी द्वारा झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। 

इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका गंगाघाट, अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका उन्नाव एवं अन्य अधिकारी गणों के साथ साइकिल रैली मरहला चैराहा से बड़ा चैराहा से होते हुए पन्नालाल पार्क पहुंचकर 7.5 किमी0 की यात्रा उपरांत समाप्त हुई। इस साइकिल रैली में जनपद के सभी विकास खण्डों के लगभग 100 पी0आर0डी0जवानों ने प्रतिभाग किया।

टिप्पणियाँ