72 लीटर कच्ची अवैध शराब बरामद۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देशानुसार आबकारी विभाग व खागा पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा तहसील खागा के ग्राम खैरई व पचीसा में विभिन्न स्थलों पर आकस्मिक दबिश की गयी । जिसमे 03 अभियोग कुल 72 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 450 किग्रा लहन को मौके पर  नष्ट किया गया ।


 

ग्राम खैरई निवासी रामलाल पुत्र मुंशी पासवान के घर से 32 लीटर अवैध कच्ची शराब कट्टी तथा 220 किग्रा लहन बरामद किया गया । कलसू देवी पत्नी पुत्तन सोनकर ग्राम खैरई के घर से 22 लीटर अवैध कच्ची शराब व 80 किग्रा लहन बरामद किया गया  । ग्राम पचीसा में नेसरिया पत्नी अजमल के घर से 18 लीटर अवैध कच्ची शराब व 150 किलोग्राम लहन मौके से बरामद किया गया । उक्त तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम-1910 की धारा -60 , 60(2) के अंतर्गत नियमानुसार थाना खागा में अभियोग पंजीकृत कराया गया । टीम में आबकारी निरीक्षक खागा संदीप कुमार त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक बिन्दकी लक्ष्मीशंकर बाजपेयी , खागा प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, एस0एस0आई0 गोविन्द सिंह चौहान, एस0आई0 राजेन्द्र कुमार यादव, एस0आई0 सुनील कुमार सिंह, अनुरुद्ध कुमार दुबे सहित पुलिस बल उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ