ताश के 52 पत्तो साथ दर्जन भर लोगो को पकड़कर 30 हजार नगदी जप्त

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी मोरवा द्वारा अनुविभागीय अधिकरी पुलिस मोरवा की सतत निगरानी में अवैध कारोबारियो एवं फरार आरोपियो के खिलाफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया जिसमे जुआं खेलते 12 लोगो को पकड़ कर 30 हजार रूपये जप्त किये गये है साथ ही मारपीट के फरार वारंटी को गिरफ्तार किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को मुखबिर सूचना मिली कि झिगुरदा बस्ती मे 2 जगह अलग अलग जुआं फड़ बैठी है जिस पर टीम रवाना कर कुल 6 लोगो को गिरफ्तार कर 30 हजार जप्त किया गया है पकड़ाये गये लोगो मे विजय यादव, अनंत कुशवाहा निवासी चटका, नसीम, कमलेश कुमार झिगुरदा कालोनी, प्रेमनारायण बैस, जितेन्द्र बैस निवासी चटका बस्ती से और तीन लोगो को सहकारिता बैंक के सामने से पकड़ा गया जिसमें बाबूलाल जायसवाल राममिलन, लल्लू निवासी मोरवा को पकड़ा गया जिनके पास से 500 रूपये नगद एक अन्य टीम द्वारा मुर्गा मण्डी से तीन लोगो को जुआ खेलते पकड़ा गया जिसमे पप्पू उर्फ इकबाल कुरैसी मुमताज कुरैसी व एक फरार जुआड़ी अमित शाह से कुल एक हजार रूपये जप्त कर कार्यवाही की जा रही है। 

इसी क्रम में तहत फरार वारंटी राजू कोल पिता हिन्छलाल कोल निवासी चटका नाला को गिरफ्तार किया गया जिसके खिलाफ न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंटी जारी किया गया था। उपरोक्त गिरफ्तारी में सउनि. अजीत सिंह, डी.एन. सिंह, दिनेश कुमार, प्र.आर. संतोष सिंह, संजय परिहार, अर्जुन सिंह, अरूणेन्द पटेल, आर.राहुल सिंह, सुबोध सिंह तोमर शामिल थे।



टिप्पणियाँ