जल पुलिस टीम ने बचाई 5 युवकों की जान

रवि मौर्य 

अयोध्या सरयू नदी में स्नान करते समय गहरे पानी में डूब रहे 5 युवको की जल पुलिस टीम ने बचायी जान, सरयू नदी में स्नान करते समय 4 युवक डूबने लगे जिसका नाम आकाश सिंह,आनंद सिंह, विकास सिंह, अर्पित सिंह निवासी मोतीगंज गोंडा के रहने वाले हैं  तथा अयोध्या जनपद के पूरा कलंदर क्षेत्र के रहने वाला 10 वर्षीय बालक जो अपने परिजनों के साथ नदी में स्नान कर रहा था अचानक गहरे पानी में चला गया था

इन युवकों को जल पुलिस प्रभारी बृजेश साहनी, कांस्टेबल सुनील निषाद, कांस्टेबल सुधीर सिंह व मुकेश मांझी व अखिलेश माझी एवं एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा युवकों को डूबने से बचा लिया गया है। स्थानीय जनों ने जेल पुलिस की बहुत ही प्रशंसा की।



टिप्पणियाँ