अंधी हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार 48 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा

लूट के लिए पत्थर से कुचलकर की थी निर्मम हत्या..

पारसनाथ प्रजापति 

सिंगरौली। कोतवाली पुलिस थाना वैढ़न क्षेत्र के ग्राम कचनी में हुई अंधी हत्या का पर्दाफाश 48 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा। 

आरोपी गिरफ्तार, लूट का 740 रुपये व मोबाईल जप्त..

आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने शनिवार को शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में अंधीहत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि सुबह कोतवाली बैढन थाना क्षेत्र के ग्राम कचनी में डीह बाबा रोड़ में अशोक कुशवाहा की बाउंड्री में नवानगर थानांतर्गत ग्राम दसौती निवासी राम कैलाश पिता राम बरन साहू उम्र 50 का कुचला हुआ सिर व रक्त रंजित अवस्था में लाश मिली थी उक्त हत्याकांड से गांव में सनसनी का महौल रहा घटना की सूचना मृतक के भतीजे रामअनुज ने कोतवाली पुलिस को दिया था मामला सनसनीखेज होने की दशा में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह स्वयं, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक  घटना स्थल का का जायजा लिया। एसपी सिंह ने सीएसपी देवेश पाठक  व कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय अंधी हत्या के खुलासे के लिए निर्देशित किया और पर्यवेक्षण के लिए एएसपी सोनकर को जिम्मेदारी सौंपी।

कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पाण्डेय ने घटना के खुलासे के लिए तीन अलग-अलग  पुलिस टीम गठित की जिसमे पुलिस ने अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आधा दर्जन से अधिक संदेहियों से थाना बुलाकर पूछताछ किया गया जिसमें खुलासा हुआ कि रात मृतक राम कैलाश के साथ कचनी निवासी रमेश कुमार शाह पिता  राम शरण शाह उम्र 22  वर्ष देखा गया। 

जांच के दौरान मृतक का सीडीआर भी प्राप्त किया गया। मृतक के मोबाइल फोन से रात लगभग 12 बजे कचनी के ही शिवकुमार शाह के मोबाइल पर की गई थी कोतवाली पुलिस ने उक्त तथ्यों के आधार पर कचनी निवास रमेश कुमार शाह से बारीकी से पूछताछ किया गया जिसमें आरोपी रमेश  ने  जघन्य हत्या का अपना जुर्म स्वीकार किया हत्या का आरोपी रमेश ने बताया कि उसने लूट के नियत से राम कैलाश की हत्या को अंजाम दिया आरोपी ने बताया कि लगभग 11:00  बजे मैं कचनी में कृष्णा मंदिर के पास चबूतरे पर  बैठा था, उसी दौरान मृतक भी मेरे पास आकर बैठ गया और बोला शराब पीना है जाकर शराब ले आओ फिर दोनों साथ में पीते हैं उसने 120 रुपये आरोपी को अपनी जेब से निकालकर दिया तब रमेश को लगा कि राम कैलाश बहुत पैसा रखा है। 

रमेश के मन में राम कैलाश की फूली हुई जेब देखकर लूटने का इरादा बना लिया और उसे सुनसान जगह पर ले जाने की योजना बनाई पहले से ही शराब के नशे में धुत्त राम कैलाश जैसे ही डीह बाबा रोड़ की बाउंड्री के पास पहुंचा,रमेश ने उसे जमीन पर गिराकर उसके सिर पर पत्थर पटक-पटक बुरी तरह से कुचल दिया, जिससे राम कैलाश की मौके पर ही मौत हो गईहत्या के बाद रमेश ने मृतक की जेब से 740 रुपये नगदी, मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लुटा गया मोबाईल,740 रुपये नगदी, खेत में फेंका सिम,आरोपी के खून के धब्बे युक्त कपड़े जप्त किया है पुलिस ने हत्या आरोपी के खिलाफ दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। 

घटना के खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, सीएसपी देवेश पाठक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक रामजी शर्मा, एएसआई पप्पू सिंह, रजनीश उपाध्याय, डीआर सिंह, कृष्णेन्द्र सिंह, आरक्षक जितेन्द्र सेंगर, महेश पटेल, रामनाथ सिंह, राजकुमार द्विवेदी, सैनिक राम शुशील शुक्ला का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

टिप्पणियाँ