46 माह के वेतन भुगतान न होने पर ज्ञापन सौंपा
विशेष संवाददाता
कानपुर। सुबोध कुमार कटियार को कार्यभार ग्रहण कराने एवं 46 माह के वेतन भुगतान कराने तथा मृतक आश्रितों शिवम तिवारी एवं गोपेश त्रिपाठी को सहायक लिपिक पद पर नियुक्त कराने की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आराधना शुक्ला को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया।
ज्ञापन प्राप्त करने में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि दीपक पाल एसीएम -7 ने ज्ञापन लिया। उक्त सूचना उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री हरीश चंद्र दीक्षित ने एक विज्ञप्ति में दी है विज्ञप्ति के अनुसार फेयर कमेटी मकनपुर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार कटियार के उत्पीड़न को समाप्त करने, कार्यभार ग्रहण कराने एवं विगत 46 माह के वेतन भुगतान कराने की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर नगर द्वारा पर संयुक्त्त शिक्षा निदेशक द्वारा प्राधिकृत नियंत्रक की कार्यवाही विलंबित करने आयुक्त द्वारा करायी गई।
जांच आख्या सिद्ध दोष प्रबंध समिति को अतिक्रमित करने में हीलाहवाली करने में, खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, गोविंद नगर, कानपुर नगर, के मृतक आश्रित शिवम तिवारी को सहायक लिपिक पद पर योग्यतानुसार नियुक्त करने तथा गोपेश त्रिपाठी मृतक आश्रित कुमारी उद्यान बालिका इंटर कॉलेज, को सहायक लिपिक पद पर नियुक्त करने की जिला विद्यालय निरीक्षक (द्वितीय) की कार्यवाही को उचित न मानते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने के लिए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री तथा अपर मुख्य सचिव (माध्यमिक शिक्षा) को पीड़ित प्रधानाचार्यो एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों के साथ ज्ञापन दिया गया तथा ज्ञापन की एक प्रति सीधे भेजने का निर्णय भी लिया गया। जिलाधिकारी ने ज्ञापन भेजने तथा कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया।ज्ञापन देने वालों में हरिश्चंद्र दीक्षित के अलावा मंजीत सिंह चड्ढा, सुबोध कुमार कटियार, पंकज कुमार वर्मा, शिवम तिवारी, गोपेश त्रिपाठी, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें