40 लीटर कच्ची शराब बरामद
अभिषेक जयसवाल
जनपद में आबकारी विभाग की टीमों ने की छापेमारी
उन्नाव लखनऊ रायबरेली टीम रही छापेमारी में। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में सयुंक्त टीम उन्नाव ,रायबरेली, लखनऊ आबकारी टीम व स्थानीय पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम अशरेन्दा व नदी के किनारे, रंजीतखेड़ा ,गौरी में दबिश देते हुए लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए लगभग 10 कुंतल महुआ लहन नस्ट किया गया व मौके पर 5 भट्टियाँ नस्ट की गई। तथा आबकारी अधिनयम 60(2) के अंतर्गत 2 अभियोग पंजीकृत किये गए।
भगवान देई पत्नी रामआसरे निवासी असरेन्दा व पत्नी सुरेश निवासी रंजीत खेड़ा को गिरफ्तार कर थाना मौरावां में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें