महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क सेंटर का उद्घाटन
महिला अपराध के बारे में महिलाओ को अवगत कराकर किया जायेगा जागरुक
पारसनाथ प्रजापति
सिंगरौली। महिला अपराध पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे महिलाओं के प्रति अपराध जागरूकता अभियान के अंतर्गत दिनांक 31 मार्च 2021 को संपूर्ण मध्यप्रदेश में कुल 700 महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क का उद्घाटन होगा। जिसके तारतम्य में सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया गया कि जिले के कुल 09 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को स्थापित किया जा रहा है और महिला हेल्प डेस्क पुलिस विधिक सेवा प्राधिकरण, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग, विधि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास व गैर सरकारी संगठन के संयुक्त तत्वाधान में कार्य करेगा।
यह ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क महिला शिकायत कर्ताओं से प्रथम संपर्क बनायेगा और महिला शिकायत कर्ताओं को कानूनी प्रावधानों से अवगत करायेंगे और वही महिला संबंधी प्रकरणों अपनायी जाने वाली कानूनी प्रक्रिया महिला शिकायतकर्ताओं को समझायेंगे और वही पुलिस द्वारा हर सम्भव कानूनी मदद करेगी और महिलाओं को मेडिकल, आर्थिक, पुनर्वास सहायता में भी मदद करेगी। महिला अपराध के बाहुल्य क्षेत्र को चिन्हित कर महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु जन जागरण एवं जन संवाद के माध्यम से आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा वही संपूर्ण मध्यप्रदेश में 700 थानो में उर्जा महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी अधिकारियों को प्रशिक्षण राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा महिला अपराध शाखा द्वारा कराया गया है। वही समस्त जिलों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के प्रचार-प्रसार की सामग्री पुलिस मुख्यालय के माध्यम से बैनर, पोस्टर, पंपलेट एवं अपराध संबंधी पुस्तकें प्रदाय की गयी है और जो पोस्टर एवं बैनर आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न थाना अंतर्गत आवाजाही वाले स्थानों, स्कूल कालेजों के आसपास लगाकर लोगो को जागरूक किया गया है इसी तारतम्य में प्रदेश के 700 थानों में "ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क" का उद्घाटन मान. न्यायाधिपति श्री प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया जा रहा है जिसमें सिंगरौली जिले के कुल 09 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क हैं।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित सीएसपी देवेश पाठक, जिला महिला प्रकोष्ठ थाना प्रभारी निरीक्षक सोफिया मुद्गल, बैढन कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाण्डेय, नवानगर थाना प्रभारी निरीक्षक यूपी सिंह, विन्ध्यनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र द्विवेदी सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्र से आये हुये उर्जा महिला हेल्प डेस्क की प्रभारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें