21 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरणः
प्रकाश शुक्ला
उन्नाव | उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत 126 लाभार्थियों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं से किया गया लाभान्वितः
21 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरणः
उन्नाव:प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज जनपद के समस्त ब्लाकों में कैम्पों का आयोजन कर उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के हितलाभ प्रमाण-पत्र वितरण कर संबंधित खण्ड विकास अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराया गया।
जनपद के समस्त ब्लाकों में कैम्प का आयोजन कर निर्माण श्रमिकों को उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण कराने एवं बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु जानकारी प्रदान की गयी। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत 126 लाभार्थियों को बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया गया तथा 21 पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरण किया गया। असंगठित कर्मकारों को उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकरण कराने हेतु असंगठित कर्मकारों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत अधिक से अधिक पंजीकरण करा कर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का हितलाभ प्राप्त किये जाने हेतु जानकारी दी गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें