जिले के 21 स्वास्थ्य कर्मियों को मिला उत्कृष्ट सेवा सम्मान

वित्तीय वर्ष 2019-20 में परिवार नियोजन के क्षेत्र में किये गये थे  उत्कृष्ट कार्य

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया। मंडल स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिले के 21 स्वास्थ्यकर्मियों को गोरखपुर में परिवार नियोजन उत्कृष्ट सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। स्वास्थ्य कर्मियों की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए सीएमओ डॉ. आलोक पाण्डेय ने  कहा है कि कोविड काल में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परिवार नियोजन सेवाएं सुचारू तौर पर जारी रखनी होंगी। योग्य दम्पत्तियों को प्रेरित करना होगा कि दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर अवश्य हो। उन्हें परिवार नियोजन के उचित साधन का चुनाव करने में समुचित मार्गदर्शन करना होगा।

 उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन सेवाओं को सशक्त बनाने में स्वास्थ्यकर्मियों के बीच की आधी आबादी अहम भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी की श्रेणी में जिले के भाटपार रानी ब्लॉक को  मण्डल  दूसरे स्थान मिला है, वहीं अंतरा के मामले में  गौरीबाजार ब्लॉक को प्रथम स्थान पर मिला है। इन उपलब्धियों के  लिए  एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह, सर्जन  डॉ. राकेश कुमार, डॉ. अजय शाही, डॉ. सूर्यभान कुशवाहा, डीपीएम पूनम, जिला लेखा प्रबंधक प्रमोद जायसवाल, डीसीपीएम डॉ. राजेश गुप्ता, जिला डेटा प्रबंधक प्रमोद कुमार, क्यूएसी कंसल्टेंट डॉ. मोईनुदीन अंसारी, परिवार कल्याण लॉजिस्टिक प्रबंधक संजय त्रिपाठी, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ , ब्लॉक टीम भाटपाररानी, ब्लॉक टीम गौरीबाजार,आशा  रेशमा देवी, एएनएम रंजना देवी, एएनएम पुष्पा देवी, आशा  रागिनी और आशा रिंकू जायसवाल को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से अपर निदेशक डॉ. रक्षा रानी ने  सम्मानित किया।

पहले महिलाओं को मिला सम्मान

एसीएमओ आरसीएच डॉ. बीपी सिंह ने बताया कि शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की श्रंखला का सम्मान समारोह में खासतौर पर ध्यान रखा गया। सबसे पहले आधी आबादी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिले की  कुल छह महिला स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित हुईं।

टिप्पणियाँ