विधानसभा 2022 के चुनाव में जुट जाएं कार्यकर्ता

निजी कार्यक्रम में बोले जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 






राम कुशल मौर्य

अम्बेडकरनगर | जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता एकजुट रहें और आगामी विधानसभा 2022 की तैयारी में लग जाएं उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता से किए वादों पर खरी नहीं उतर रही है जो भी उसने वादे किए थे उसकी असली जामा नहीं पहना सकी है उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता तक भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों और उसके कार्यों को पहुंचाते हुए जनता को जन अधिकार पार्टी की ओर लामबंद करने का काम करें तथा साथ में यह भी बताया कि भाजपा के मंत्री ने कहा कि केरल राज्य में लोग शिक्षक एवं तर्कशील हैं इसलिए वहां की जनता भाजपा को वोट नहीं करती है इसलिए हमें सावधान होने की जरूरत है क्योंकि भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में धर्म को बढ़ावा देते हुए यहां के लोगों को हिंदू मुस्लिम में बांटना चाह रही है और शिक्षा से वंचित करने का कूट रचित साजिश कर रही है पश्चिमबंगाल एवं अन्य राज्यों में जहां चुनाव है वहां करोना नहीं फैल रहा है और जहां चुनाव नहीं है वहां करोना के नाम पर स्कूल कॉलेज बंद कर लोगों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है साथ ही 21 वर्ष के युवाओं को शराब पीने के लिए कानून में संशोधन कर दिया गया है जहां 25 वर्ष के युवाओं को शराब पीने की अनुमति थी इन सभी बातों से सावधान रहने की जरूरत है उक्त बातें उन्होंनेे गाजीपुर के गगहा तहसील के हटवा गांव में रितेश मौर्य की हत्या हो गई थी उसके घर से लौटते समय विधानसभा अकबरपुर में कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसान बेरोजगार गरीब कोई भी खुशहाल नहीं है प्रदेश की हालत दयनीय है सरकार का विकास मॉडल और कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हुई है इसके पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया है स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला सलाहकार हरि गोपाल मौर्य, मंडल सचिव विनय मौर्य, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मौर्य, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन लता, विधानसभा अध्यक्ष अकबरपुर प्रमोद मौर्य, कटेहरी के अनिल मौर्य, टांडा के ज्ञानचंद, आलापुर अध्यक्ष रमेश मौर्य, रवि मौर्य, बबलू, जगराम, लालमन, राहुल मौर्य, दिनेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, हरिओम, और युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजीत मौर्य, एवं आलोक मौर्य,धर्मेंद्र मौर्य, सुनील मौर्य, सुधीर गुरुजी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ