सङक हादसे मे मरने वाले को सदर विधायक ने दिलाया मुवावजा
प्रकाश शुक्ला
सड़क हादसे में श्रमिक की मौत के बाद मुआवजे की मांग को ले कर फैक्ट्री गेट पर बैठे श्रमिक साथी। फैक्ट्री प्रबंधन ने गेट पर ताला लगवा कर किसी के आने पर लगाया प्रतिबंध। सदर विधायक और पुलिस मौके पर। प्रबंध तंत्र से सम्पर्क किया। अंततः दो लाख मुआवजे पर ही मानना पड़ा मृतक आश्रितों को। विधायक पंकज गुप्त ने दिलाई रकम। डेढ़ लाख नकद। पचास हजार कल देने का वादा। फैक्ट्री की अनियमितताओं को लेकर प्रशासनिक चाबुक चलेगा। विधायक ने कहा पांच लाख का दुर्घटना बीमा भी दिलाया जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें