माता-पिता का पूजन करके मनाया गया प्रेम दिवस
पुनीता कुशवाहा
कानपुर। एक अनोखा प्रेम दिवस मनाया गया यहाँ पर बच्चों ने माता-पिता को आसन पर बिठाकर फूल-मालाएँ पहनायीं, तिलक किया और हाथों में पूजा की थाली लेकर पूजा-अर्चना की। फिर माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगा लिया और शुभ आशीष दी। भारतीय परम्परा की इस झलक को देखकर माता-पिता सहित उपस्थित अन्य लोगों की भी आँखें गीली हो गयीं।
कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों ने श्री योग वेदांत सेवा समिति व् युवा सेवा संघ के इस सुंदर पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि परम पूज्य संत आशाराम द्वारा 14 फरवरी को की गई थी। आज भारत ही नहीं, विदेशों में भी मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाने लगा है। इस कार्यक्रम का हिन्दू, मुसलमान, सिक्ख, ईसाई, पारसी - सभी धर्मों के लोगों ने हृदयपूर्वक स्वागत किया है। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 हजार लोगो ने मातृ पितृ पूजन का लाभ लिया।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल से प्रमुख अतिथि मुकुन्द मिश्रा, कृपा शंकर त्रिवेदी, निखिल गुप्ता, ओम साहू रहे। कार्यक्रम के आयोजन में बलराम मनवानी, सुरेश कपूर, संजय, रमेश, शिव कुमार आदि लोग शामिल हुए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें