अयोध्या के विकास को लेकर सपा ने भाजपा सरकार को घेरा
रवि मौर्य
अयोध्या। सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री पवन पांडे का बयान। कहा 2017 से प्रदेश मुखिया योगी आदित्यनाथ अयोध्या के दर्जनों बार दौरा हो चुका है अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ देने की घोषणा करते हैं परंतु धरातल पर कोई विकास कार दिखाई नहीं दे रहा है सपा की सरकार आते ही अयोध्या नगर निगम के सभी टैक्स होंगे माफ। अगर भाजपा सरकार की राम के प्रति श्रद्धा है तो अयोध्या को करें टैक्स फ्री। बीजेपी सरकार अयोध्या को स्मार्ट सिटी बनाने की बात करते हैं लेकिन समाजवादी पार्टी के विकास कार्यों का फीता काट रहे हैं।
भाजपा सरकार में अयोध्या को छलने और ठगने का काम जारी
नया घाट से सहआदतगंज मार्ग चौड़ीकरण को लेकर व्यापारी परेशान सरकार या अधिकारी व्यापारियों से करें वार्ता, समन्वय स्थापित कर व्यापारी को करें संतुष्ट क्रूरता दिखाने व मुकदमा दर्ज करने की धमकी से नहीं आएगा रामराज्य। योगी सरकार के विकास कार्यों का सच यही है कि राम नगरी अयोध्या मैं राम की पैड़ी का सुंदरीकरण चंदू पहनो पहले हुआ पहली बार पानी खुलते ही वहां की टाइल पत्थर पानी में बह गए केवल सरिया नजर आ रही है।
समाजवादी पार्टी की सरकार अयोध्या और फैजाबाद में अंडर ग्राउंड विद्युत सीवर लाइन बनाने की पहल किया हरदा का कार्य पूरा हो गया लेकिन योगी के इन 4 सालों में फैजाबाद शहर में ना तो सीवर लाइन की शुरुआत हुई न तो अंडर ग्राउंड विद्युतीकरण की। योगी अयोध्या की जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं आगामी चुनाव में यहां की जनता उनको जवाब देगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें