आर टी ओ पर जिलाधिकारी का छापा दलालो के बीच मची अफरा तफरी۔۔
संजय मौर्य
कानपुर | जिलाधिकारी आलोक तिवारी द्वारा आर टी ओ कार्यालय सर्वोदय नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्व प्रथम मुख्य द्वार को बंद करवाकर आर टी ओ कार्यालय में खड़े लोगो से जानकारी की कि आप किस कार्य से आए है, जिलाधिकारी द्वारा लगभग 20 लोगो से एक एक कर जानकारी की गई।
उनके द्वारा लोगो से जानकारी की गई कि वे किस कार्य से आए है , किसी भी कार्य के लिए कोई पैसा तो नही मांगा गया आपको कोई समस्या तो नही हुई ।लोगो द्वारा बताया गया कि पैसा नही मांगा गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग भागे है उनकी पहचान वीडियो से कर उनके खिलाफ कार्यवाही करें। । इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा भूमि अध्याप्ति कार्यालय स्थित वेस्ट काट बिल्डिंग का भी औचक निरीक्षण किया गया ।जहां निरीक्षण के दौरान कोई कमी नही मिली ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें