सड़क सुरक्षा माह में कार्यशाला का आयोजन

संजय मौर्य

कानपुर।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में  सार्वजनिक यात्री वाहनों के चालकों एवं परिचालकों हेतु सड़क सुरक्षा संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन बस ऑपरेटर यूनियन के तत्वाधान में फजलगंज के परिसर में आयोजित किया गया। 

कार्यशाला में में उन बस ऑपरेटरों को शामिल किया गया था। जो लंबी दूरी के बसों का संचालन करते हैं। कार्यक्रम का संचालन एआरटीओ सुनील दत्त और उदयवीर सिंह के द्वारा किया जा रहा था। सुनील दत्त ने  सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा दुर्घटनाओं में घायल हुए मृतकों की संख्या न्यूनतम करने हेतु शासन प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही सड़क सुरक्षा की आवश्यक नियमों यथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना गलत साइड से वाहन ना चलाना शराब पीकर वाहन न चलाना रोड साइनस का अनुपालन करना तेज गति से वाहन ना चलाना वाहन का फिटनेस और प्रदूषण जांच तथा बीमा समय पर कराने हेतु चालकों परिचालकों को प्रशिक्षित किया गया। 

एआरटीओ  उदयवीर सिंह ने बस चालकों से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की कि पिछले कुछ समय से एक्सप्रेस वे पर बसों का एक्सीडेंट तेजी से क्यों बड़ा है।  संदर्भ में वाहन चालकों द्वारा अधिकारियों से इंस्ट्रक्शन हुआ जिसके बारे में सुधार करने के लिए एआरटीओ महोदय ने आश्वासन दिया। इसके अलावा एलईडी प्रचार वाहन के माध्यम से भी जिले के विभिन्न चौराहों के साथ-साथ बस ऑपरेटिंग स्थान पर भी खड़ा करके प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया।

टिप्पणियाँ