संघर्ष और मेहनत से जीवन मे सब कुछ पाया जा सकता

अंकित पांडे 

भदोही। गोपीगंज क्षेत्र के होलपुर में मंगलवार को करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय पहलवान रिंकू सिंह राजपूत को माला फूल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और अमेरिका में जीतने की बधाई दी। इस मौके पर सभी ने देश के लाल रिंकू सिंह  के साथ फोटो भी लिया। रिंकू सिंह ने कहा कि बीते 26 जनवरी को अमेरिका में जीत के बाद गांव आया हूं जिससे अपने लोगो खासकर पिताजी के साथ रहकर एक नई ऊर्जा और आशीर्वाद मिल सके।  जिससे जब अगली बार रिंग में उतरु तो पता चले कि कोई हिंदुस्तान का नौजवान रिंग में उतरा है। और पूरे देश के लोगो को गर्व हो कि अपने तिरंगे का परचम पूरे विश्व मे हमेशा लहरे। 

रिंकू सिंह ने कहा कि गांव तो गांव होता है। और गांव के युवाओं का आह्वान किया कि जीवन मे संघर्ष बहुत ही महत्वपूर्ण चीज हैं। बिना संघर्ष के केवल हरी घास ही होती है। जब आप संघर्ष करेंगे तभी कामयाबी की सीढ़ियों तक पहुँचेंगे। सभी युवाओं के लिए भगवान से प्रार्थना की कि सभी लोग तरक्की करे और देश का नाम रोशन करे। कहा कि लोग अपनी मेहनत और संघर्ष से मुझसे भी आगे बढे। इस मौके पर करणी सेना के जिलाध्यक्ष विनोद मिश्र ददा ने कहा कि रिंकु सिंह भदोही समेत पूरे देश की शान है। और उनको सम्मानित करना बड़े गर्व की बात है।

टिप्पणियाँ