चीनी का वितरण अपनी उपस्थिति में कराये -डीएम

वशिष्ठ मौर्य 

देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर ने सभी उचित दर विक्रेताओं के दुकानो हेतु नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि चीनी के वितरण के संबंध में वे यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक दशा में वितरण उचित दर दुकान पर तैनात नोडल अधिकारी की उपस्थिति में हो। चीनी की दर 18 रुपये प्रति किलोग्राम होगा, जिसे माह मार्च में 3 किलोग्राम चीनी का एक साथ वितरण अन्त्योदय योजना के कार्डधारको ंमें किया जायेगा। 

चीनी वितरण के संबंध में पोेर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नही होगी। लाभार्थी अपने मूल उचित दर दुकान से चीनी प्राप्त कर सकेगें। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने बताया कि चीनी का वितरण माह मार्च 2021 के नियमित वितरण के अन्तर्गत 5 मार्च से प्रारम्भ होगा। 

उन्होने सभी नामित नोडल अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा है कि चीनी एवं खाद्यान्न का वितरण अपनी उपस्थिति में सुनिश्चित कराये, इसमें किसी भी प्रकार की गडबड़ी या अनियमितता न हो वे इसके भलीभांती सुनिश्चित करायेगें। उन्होने कोटेदारो को भी सचेत करते हुए कहा है कि निर्धारित दर से अधिक व कम मात्रा  में चीनी किसी भी दशा में नही देगें, अन्यथा उनके विरुद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

टिप्पणियाँ