कल कुछ अज्ञात लोगो ने बाइक जलाने की कोशिश की
प्रसून अवस्थी
उन्नाव। घटना शिव नगर कोयला वाली गली भाग 2 निकट साई हॉस्पिटल के पास की है। जिसमे नितेश सहाय जो कि निवासी आवास विकास कॉलोनी जिनका क्लिनिक सहाय हॉस्पिटल के नाम से है जो कि संजय सिंह (कानपुर में नौकरी करते है) की लड़की जो कि मानशिक बीमारी से परेशान है। (माता के अनुसार) जिसका पैर किसी कारण वश जल गया था। जिसकी ड्रेसिंग नितेश सहाय पिछले कई दिनों से कर रहे थे जो घटना आज उनके साथ घटित हुई है।
यह घटना नितेश सहाय के साथ एक हफ्ते पहले भी घटित हो चुकी थी, जो कि उसकी मोटर साईकल में पेट्रोल छिड़काव (नितेश सहाय) के अनुसार हुआ था जिसको नितेश सहाय ने सामाजिक मजाक के चलते अनदेखा कर दिया (नितेश सहाय)के अनुसार एक हफ्ते के बाद आज फिर से शाम को 8:45 बजे ड्रैसिंग करने के लिए आया उपरोक्त के साथ बाइक जलाने की घटना घटित हुई। पीड़ित नितेश सहाय ने 112 डायल करके सूचना दे दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें