दिव्यांग बेटी की हुयी गोद भराई

घर बसाओ पुण्य कमाओ योजना में शामिल

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। विकलांग एसोसिएशन के सहयोग से दिव्यांग सोनी का घर बसेगा। इसके लिए आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में गोद भराई की रस्म अदा की गयी। 

सोनी के सर से उठ चुका है पिता का साया

विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की सोनी पैर से दिव्यांग है उसके पिता जयगुन  का काफी पहले एक दुर्घटना में देहान्त हो गया था। मां श्रीमती रम्मन देवी दिव्यांग बेटी के विवाह को लेकर चिंतित थी। विकलांग एसोसिएशन को रम्मन देवी ने अपनी चिंता से अवगत कराया। एसोसिएशन ने वर की तलास शुरू की, हांथ से दिव्यांग रावतपुर गाँव के जितेन्द्र कुमार के साथ रिस्ता तय कर दिया| विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की एसोसिएशन अब तक 700 दिव्यांगजनो का घर बसा चुकी है। 

एसोसिएशन ने ऐसे व्यक्तियों को कन्यादान करने का अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है जिनके पुत्रीयां नहीं है और वो कन्यादान करने के इच्छुक हैं। ऐसे व्यक्तियों को घर बसाओ पुण्य कमाओ योजना में शामिल किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ