आपात्रों को आवास, पात्र योजना से दूर, जिम्मेदार बेखबर

प्रमुख संवाददाता 

अंबेडकर नगर। विकास खंड  कटेहरी क्षेत्र की तिवारीपुर  ग्राम सभा में विना कार्य कराएं ही प्रधान और सचिव ने खर्च किये 45 लाख रुपये। विकास खण्ड कटेहरी के ग्राम सभा तिवारी पुर गांव मे प्रधान मंत्री आवास में भी प्रधान और सचिव ने किया है लम्बा खेल कमीशन के चक्कर मे अपात्रों पर लुटा दी गई सरकारी निधि। ग्रामीणों ने की है भ्रष्टाचार की शिकायत। तिवारीपुर मे प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई। 

विकास खंड क्षेत्र ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत तिवारीपुर में  दिए गये प्रधानमंत्री आवास, प्रधान व सचिव की साठ गांठ से  आपात्रो को दे दिये गये। ग्रामीणों का आरोप है कि लोगो के मकान या तो कच्चे है या झोपडी़ मे रहती है। सरकार योजना इस लिए चलाई  की गरीबों या असहाय टूटे फूटे मकानों में रहने वाले बेसहारा लोग अपने परिवार के साथ अच्छे से गुजर-बसर कर सकें,लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही से गरीब असहाय परिवार  टूटे फूटे घरों व झोपडि़यों मे रहने को मजबूर है ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास के घोटाले की शिकायत उपजिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक की गयी लेकिन भ्रष्टाचार की मजबूत जड़ों के कारण  अभी तक कोई जांच जमीनी स्तर पर नही हुई। जिससे जिम्मेदारों के हौसले लगातार बुलंद है।

टिप्पणियाँ