रमा गुर्जर ने रमा साहित्यकारों को प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र से किया सम्मानित
"शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था" का समारोह सम्पन्न
मनोज मौर्य
लखनऊ। तेलीबाग खरिका के प्रभात नगर स्थित सभागार में "शिवभार गुर्जर लखनवी साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था" का विधिवत उदघाटन हुआ। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन व मुशायरे एवं सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डाॅ कमल नारायण श्रीवास्तव व संचालन आचार्य प्रेम शंकर शास्त्री "बेताब" ने किया।
मुख्य अतिथि शायर व पत्रकार इरशाद राही, विशिष्ट अतिथि डाॅ अजय प्रसून, सरिता कटियार, रामराज भारती "फतेहपुरी" व यदुनाथ सुमन रहे।कवि सम्मेलन में पण्डित बेअदब लखनवी, कर्नल गुर्जर लखनवी, सुरेश कुमार राजवंशी, डाॅ हरि फैजाबादी, दीप्ति गुर्जर, माहिर लखनवी, शोभा गुर्जर, अमर कुमार, खुश्बू गौतम, रमावती, सुरेश चन्द्र सक्षम, संजय समर्थ सहित मंचासीन समस्त साहित्य मनीषियों ने अपनी श्रेष्ठतम रचनाओं के माध्यम से विद्या की देवी माँ सरस्वती को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कर्नल गुर्जर लखनवी व संरक्षिका रमा गुर्जर ने रमा साहित्यकारों को प्रतीक चिह्न व सम्मान पत्र व पण्डित बेअदब लखनवी ने अपनी पूज्य माता जी की पावन स्मृति में उपस्थित साहित्यकारों को "सारस्वत सम्मान" प्रदान कर सम्मानित किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें