सरकार के योजनाओं की जानकारी सभी वर्गों को पहुंचाई जाए -छविलाल सुदर्शन

संजय मौर्य 

कानपुर। सदस्य, अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग उ0प्र0,  छविलाल सुर्दशन ने सर्किट हाउस में जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं प्रभारी अधिकारी डफरिन चिकित्सालय के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा  कि सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी समाज के सभी वर्गाे के अलावा निचले स्तर तक के व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये। 

पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन राजस्व ग्रामों मंे जो सफाई कर्मियों की भर्ती हुयी है उन्ही से कार्य कराया जाये। इसके अलावा किसी दूसरे सफाई कर्मियों से कार्य न कराया जाये। उन्होंने इस शिकायत को दूर करने एवं सुधार करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आयोग को शौचालयों के निर्माण में भी धांधली की शिकायत मिली है जिससे ग्रामीण स्तर के व्यक्तियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शौचालयों के निर्माण में अपेक्षित प्रगति लाने एवं शतप्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। 

समाज कल्याण अधिकारी को अनु0जाति छात्रवृत्ति, पेंशन एवं विवाह योजना से संबंधित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करने एवं पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इच्छा है कि समाज के शोषित व वंचित वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ते हुये उनका सामाजिक उत्थान किया जाये। आश्रम पद्वति के अनुसार आश्रित स्थलों की स्थिति तथा एस0सी0/एस0टी0 के छात्रावास में सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि छात्रावासों में भोजन के अलावा निर्धारित मानक के अनुरुप सभी सहूलियत छात्रों को उपलब्ध करायी जाये। सभी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाये। 

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि मलिन बस्तियों में स्थापित आंगनवाड़ी केन्द्रों में पुष्टाहार वितरण सभी पात्रों को ही उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने कहा कि शिकायत प्राप्त हुयी है कि पुष्टाहार अनर्गल तरीके से वितरण किया जा रहा है। जो उचित नही है। डफरिन अस्पताल से आयीं डा0बीना सिंह को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं को नियमानुसार व्यापक चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करायी जायें। 

किसी भी दशा में गर्भवती महिलाओं की चिकित्सा व्यवस्था में कमी न होने पाये व उनसे जबरन व अवैध तरीके से वसूली न की जाये। इस मौके पर उन्होंने श्मशान ग्रह के सौन्र्दीकरण, निर्माण एवं सफाई कर्मियों के भुगतान के संबंध में अद्यतन जानकारी प्राप्त की।  बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ