डी एस एन डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ रोजगार मेला۔۔




शिव ओम शर्मा/प्रसून अवस्थी

उन्नाव:-जिलाधिकारी उन्नाव रवीन्द्र कुमार ने  कौशल विकास रोजगार मेला उद्घाटन समारोह में डी एस एन डिग्री कॉलेज में आयोजित आज रोजगार मेले में बोलते हुए कहा कि जनपद के समस्त शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में श्रम विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं से सम्बन्धित श्रमिक के औरकल्याण हेतु नो प्रोफिट नो लाॅस की नीति अपनाते हुए बिना किसी विभागीय बजट व अनुदान के जन सहयोग के माध्यम से श्रमिक का पंजीकरण/नवीनीकरण का कार्य श्रमिकों के हित में करने हेतु कृत संकल्पित है। उन्होंने ने कहा कि इसके क्रम में दिनांक 12 जुलाई 2019 आई0आर0 श्रम एवं रोजगार/मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में संस्था द्वारा सम्बन्धित विभाग के सहायक श्रमायुक्त उन्नाव द्वारा निर्गत आदेशानुसार कार्यक्रमों के संचालन के सम्बन्ध में अधिकृत किया गया है। भारत सरकार /प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक हित में श्रमिकों के उत्थान हेतु विभिन्न कल्याण कारी योजनायें संचालित है परन्तु जन-जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के आभाव मेें श्रमिक योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं हमारी संस्था द्वारा नामित प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के द्वारा जनपद के समस्त शहरी /ग्रामीण क्षेत्र में कैंप के माध्यम से योजनाओं से वंचित पात्र श्रमिकों का पंजीकरण/नवीनीकरण का कार्य शत-प्रतिशत आन-लाइन कराने हेतु किया जा रहा है। जिससे पात्र श्रमिकों को श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समय-समय से प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि श्रमिकों का उत्थान हो सके इसके लिए पंजीकरण की पात्रता एवं प्रक्रिया- ऐसे सभी निर्माण श्रमिक जो कि 18 से 60 वर्ष की आयु के है और उन्होंने पंजीकरण के समय पिछले 12 महीनों में 90 दिनों तक निर्माण श्रमिक के रूप में कार्य किया जाता है। इस अवसर पर संस्था द्वारा 500 श्रमिकों का पंजीकरण किया गया और श्रमिकों के पंजीकरण/नवीनीकरण कार्य हेतु जिले के 85 लोगों को संस्था द्वारा रोज़गार दिया गया । सहायक श्रमायुक्त/ समस्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर लाभार्थियों को बताया गया किपंजीकरण फार्म के साथ दो फोटो, आधार कार्ड और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ निर्माण श्रमिक के रूप में गत 12 महीनों में 90 दिनों का कार्य करने का प्रमाण-पत्र/एवं घोशणा पत्र सहित 20/रू०पंजीकरण शुल्क एवं 20 रू०एक वर्श का अंशदान के पंजीयन करा सकता है। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत जो योजनायें संचालित है जैसे

मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना,

मेधावी छात्र योजना तथा

संत रविदास , शिक्षा सहायता योजना।

आवासीय विद्यालय योजना।

कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणन योजना।

कन्या विवाह सहायता योजना, निर्माण कामगार आवास सहायता योजना,

शौचालय सहायता योजना,सौर ऊर्जा सहायता योजना,चिकित्सा सुवधिा योजना,

कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना, महात्मा गाॅधी पेंशन सहायता योजना

निर्माण कामगार अन्त्येश्टि सहायता योजना,

निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजनाओं से आच्छादित होंगे।

टिप्पणियाँ