नशा मुक्त समाज आंदोलन में युवाओं को दिया नशा मुक्ति का मंत्र..

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर l सांसद कौशल किशोर के  नशा मुक्त समाज आंदोलन में मुख्य वक्ता के रूप में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने  युवाओं को आजीवन नशा मुक्त रहने का मंत्र दिया, उपरोक्त बात जेबी जी की स्मृति में फतेहपुर में योग ज्योति इंडिया के सहयोग से संपन्न हुए नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल किशोर का में कहीं,बाबा श्री ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशे से बर्बाद होने वाले उनके कैरियर को लेकर तमाम तर्कपूर्ण संदेश दिया,नशे का कोई धर्म नहीं होता इसीलिए नशा को सभी धर्मों में हराम किया गया है नशा का एक ही धर्म परिवार की तबाही l 



मुख्य अतिथी संबोधन में सांसद कौशल किशोर मोहनलालगंज ने दुखी हृदय से बताया कि कैसे उन्होंने शराब नशा के चलते अपने 28 साल के जवान मिलनसार पुत्र को खोया,जो अपने पीछे 4 माह का पुत्र व पत्नी को रोने के लिए छोड़ गया ,हमारे परिवार ने सामूहिक मुखाग्नि देते हुए यह संकल्प किया था कि अब किसी घर का चिराग नशा के रोग के कारण नहीं बुझने देंगे और इसी क्रम में पहला आयोजन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के श्री कर कमलों व आशीर्वाद से लखनऊ गांधी भवन से शुरू कर सैकड़ों लोगों को नशा मुक्त परिवार आंदोलन से जोड़ने के संकल्प के कार्यक्रम   निरंतर आयोजित किए जा रहे हैं मैं फतेहपुर की धरती पर आ करके रोमांचित हो रहा हूं क्योंकि यहां पर काफी बड़ी संख्या में संकल्प लेने वाले नौजवान युवा साथी आंदोलन के साथ कदम से कदम बढ़ाने का संकल्प स्वेच्छा से लेने के लिए आतुर हैं कार्यक्रम संयोजक अंशु सिंह सेंगर ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण करने के बाद आंदोलन को फतेहपुर में विराट रूप देने की योजना भी बताई l इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अशोक कुमार के निर्देशन में जबरदस्त नशा मुक्त के नाटक,नृत्य वा गीत प्रस्तुत कर हर हाथ को ताली बजाने के लिए विवश कर दिया l मिशन शक्ति के तहत सुशीला मौर्या ने अपने गांव गांव में शुरू किए गए नशा मुक्त चौपाल के अनुभवों को साझा किया l कॉलेज के प्रबंधक अवधेश यादव ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाने के बाद अपने संबोधन में संयोजक अंशु सिंह सेंगर के नशा मुक्त समाज आंदोलन में समर्पण की प्रशंसा की l रायबरेली के युवा जादूगर अजय पाल ने जादू से नशा मुक्ति का खेल खेल में रोमांचक संदेश दिया l अंत में धन्यवाद कार्यक्रम संरक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने मुख्य अतिथि के साथ सभी का आभार व्यक्त करते हुए 14 मार्च को मां शारदा इंटर कॉलेज ग्राउंड में फिर मिलने का सभी से संकल्प भी कराया l अन्य भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री गुड्डू लोधी,दिनेश सिंह,अमरीश मौर्या,वंदना बाजपेई,भारती गांधी,सूरजरावत,दीपक,प्रवीण,अमित शर्मा साईं धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष पुत्री पायल शर्मा,आकाश अग्निहोत्री इत्यादि थे l

टिप्पणियाँ