विनोद कुमार पाण्डेय व अल्का अस्थाना हुए सम्मानित
मनोज मौर्य
लखनऊ। माँ तारा स्मृति संस्थान, नीलमथा, लखनऊ के संस्थापक अध्यक्ष हास्य कवि पण्डित बेअदब लखनवी की परम पूज्य माता जी की पावन स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन में जहाँ सभी के चहेते महा मानव अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. डॉ माता प्रसाद मित्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए "युग पुरुष" की उपाधि से विभूषित किया गया वहीं अनागत साहित्य आन्दोलन के प्रणेता डाॅ अजय प्रसून को साहित्य शिरोमणि सम्मान 2020, बहराइच के अवधी भाषा में काव्य लेखन के सिद्धहस्त कवि राम करन मिश्र "सैलानी" को पंडित दुर्गा मिश्र साहित्य योगी सम्मान वर्ष 2020 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों एवं पत्रकारों को सारस्वत सम्मान व पत्रकार गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था परन्तु अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुंचे साहित्यकारों एवं पत्रकारों को सम्मानित किये जाने की श्रृंखला में संयुक्त निदेशक (सूचना) विनोद कुमार पाण्डेय व ओजस्वी कवयित्री अल्का अस्थाना को उनके कार्यालय सूचना निदेशालय लखनऊ में पण्डित बेअदब लखनवी द्वारा अंगवस्त्र व पत्रकार गौरव सम्मान व सारस्वत सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें