अवारा पशु ने ली अधेड़ उम्र की महिला की जान
सिंघुपुर गाँव मे अवारा पशु ने पटक पटक कर ली अधेड़ उम्र की महिला की जान
धीरज तिवारी
उन्नाव। सदर थाना क्षेत्र के सिंघुपुर गाँव मे पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता व उपजिलाधिकारी के साथ सदर कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्र सदर विधायक ने ग्रामीणों को समझाकर मामले को शान्त कराया। इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी ग्राम प्रधान का कही अता पता नही।
प्रधान जी को खाली वोटो से मतलब है इस गांव के प्रधान गौशाला निर्माण की आई सरकारी धनराशि को अपना घर का माल समझ कर डकार लिया। इसी कारण आप इस घटना का सामना प्रधान जी नही कर पा रहे है। उच्च अधिकारियों से अनुरोध है इसकी उचित जांच कराकर कार्यवाही कराई जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें