जागरूकता रैली निकाल कर एनसीसी कैडेटों ने किया जागरूक

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर। एसएन सेन बी वी पी जी कॉलेज माल रोड, कानपुर द्वारा यातायात सुरक्षा माह के अंतर्गत एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निशा अग्रवाल के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। फूलबाग से होते हुए बड़े चौराहे तक लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार नारे लगाते हुए रैली निकाली गई। वापस आकर नरोना चौराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट को बहुत जरूरी बताते हुए अभिनय किया गया। साथ ही लीड लगाकर रोड पार नहीं करना है। तीन सवारी नही बैठानी है। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना है। 

साथ ही इन सब बातों की सामूहिक शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में एसपी ट्रैफिक बसंत लाल और शिव सिंह छोकर एचसीपी अपने अन्य सहयोगियों के साथ उपस्थित रहे। महाविद्यालय की एनसीसी एनएसएस और रोवर्स रेंजर्स इकाइयों सम्मिलित रूप से कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन कैप्टन ममता अग्रवाल रोवर्स रेंजर्स की डॉ प्रीति पांडे व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी व्यास, और थर्ड आफिसर नीतू गौड के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया।

टिप्पणियाँ