सैय्यद बाबा ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
क्रिकेट टूर्नामेंट का सपा नगर अध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। खागा नगर पंचायत के सैय्यद बाबा ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। टांस कराकर पावर हाउस क्लब व रांकस्टार इलेवेन भोगलपुर के मध्य मैच हुआ। जिसमें रांकस्टार एलेवेन टीम विजेता रही।तथा मैच संचालन साहिल खान रहे। खागा नगर पंचायत क्षेत्र के सैय्यद बाबा ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए बताया कि टॉस जीतकर पावर हाउस क्लब व रांकस्टार एलेवेन भोगलपुर के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें रांकस्टार एलेवेन भोगलपुर की टीम विजई रही। फाइनल मैच होने पर विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के खागा नगर अध्यक्ष कलीम शेख, वसीम घोसी सभासद, अंशु यादव समाज एकता युवा टीम, अकरम हाशमी, अनिकेत अग्रहरि, सारिक खान सहित अन्य गणमान्य नागरिक व बुद्धिजीवी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें