मक्का की जगह शक्कर की मांग
धीरज तिवारी
उन्नाव। गांधी नगर वार्ड नंबर 24 मोहल्ले में कोटेदार द्वारा राशन वितरण मे कुछ लोगों के लॉकडाउन के समय अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं मिल रहा था और आज भारत सरकार द्वारा जो गेहूं चावल के साथ मक्का वितरण हो रहा है वह मक्का इस मौसम में न खाने योग्य है मैं हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष शिवम आजाद भारत सरकार और यूपी सरकार से अपील करना चाहता हूं मीडिया के माध्यम से की होली के समय आ रहा है मक्के की जगह अगर चीनी वितरण करा दिया जाए तो कई गरीब घरों में खुशियां आएंगी इसी के संबंध में आज मीडिया को हम लोगों ने अपनी समस्या बताइए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें