प्रमुखता से मनाया अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

संजय मौर्य 

कानपुर। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली की तरफ से चलाए जा रहे 21 अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर देशव्यापी अभियान के तहत, देश भर में आयोजित होने वाले मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रमों की श्रृंखला में कानपुर प्रांत में भी अधिकाँश स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रमुखता से मनाया गया। यह अभियान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी के निर्देशन में चलाया गया। जिसमें समूचे भारत में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस को प्रमुखरूप से मनाया गया। कानपुर प्रान्त में देश के कर्णधारों का भविष्य संभालने वाले शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान आइडियल इंस्टिट्यूट ने कानपुर शारदा नगर में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास कानपुर प्रांत के सक्रिय कार्यकर्ता अतुल कुमार व डॉ. अनुपम देशवाल के नेतृत्व में आइडियल इंस्टिट्यूट में कार्यक्रम आयोजित किया गया और न्यास के अभियान को गति प्रदान की गई। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को मातृभाषा व मातृभाषा दिवस पर प्रकाश डालते हुए आवश्यक जानकारियां दी गईं। विजय नगर स्थित सरस्वती महिला महाविद्यालय में भी अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रो. प्रबल प्रताप सिंह गहरवार के नेतृत्व में महाविद्यालय व न्यास के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने मातृभाषा पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों की भागीदारी रही।

अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के इस अभियान की कड़ी में एस. जे. महाविद्यालय रमईपुर की सभी व एस.जे. ग्रुप की सभी ब्रांचों में ग्रुप के प्रबंधक सुबोध कटियार के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रमुखता से मनाया गया। आईटीज एजुकेशन सेंटर बिरहाना रोड, सरदार पटेल इंटर कालेज सहित कई शिक्षण संस्थानों में साथ ही कई स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की पहल पर अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस प्रमुखरूप से मनाया गया।

टिप्पणियाँ