अधिकारी ने की गंगा आरती भक्तों ने किया दीपदान

माघी पूर्णिमा पर ओमघाट मे जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने की गंगा आरती भक्तों ने किया दीपदान


 

घाट की सफाई कर स्वच्छता का दिया गया संदेश गंगा आरती में डीएम व सीडीओ मुख्य यजमान के रूप में रहे मौजूद

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर । गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा माघी पूर्णिमा ओमघाट मे गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे और मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश यजमान के रूप में मौजूद रहे। 

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आरती की गई

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने आयोजन की सराहना की और कहा कि पतित पावनी मां गंगा को स्वच्छ बनाये रखना सभी की जिम्मेदारी है। शासन स्तर से भी गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिये कार्य किये जा रहे है। इसके साथ ही गंगा घाटों में साफ सफाई रखने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिये गये है। सीडीओ सत्य प्रकाश ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखने के लिये लगातार शासन स्तर से काम हो रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार भी इस ओर बेहद गंभीर है। गंगा घाट के आसपास गंदगी फैलाने वालों पर कार्यवाही भी की जा रही है। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों ने घाट की साफ-सफाई की। समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल ने कहा कि गंगा मां को स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व है। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद महाराज, गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, जेल पर्यवेक्षक विपिन बिहारी शरन, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता राम प्रताप सिंह गौतम, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अपर्णा सिंह गौतम, सुनीता गुप्ता, राजकुमार शरन, उपासना शरन, भाजपा नेता संजय गुप्ता, आदि उपस्थित रहे !

टिप्पणियाँ