सपाइयों ने घेरा डालो,डेरा डालो कार्यक्रम को लेकर की बैठक
राघवेन्द्र द्विवेदी
उन्नाव। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव जी के नेत्रत्व मेँ दिनाँक 13 फरवरी 2021 राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर होने वाली महिलाओं के द्वारा घेरा डालो, डेरा डालो, कार्यक्रम के सम्बन्ध मेँ राजधानी मार्ग, सब्जी मंडी स्थित पार्टी कार्यालय में महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसका संचालन जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संबोधित करते हुये शुक्ला जी ने बैठक मेँ उपस्थित सभी महिलाओं से 13 फरवरी को होने वाले घेरा डालो, डेरा डालो, कार्यक्रम के सम्बन्ध मेँ उनकी राय जानी और कार्यक्रम को मजबूत करने की भी बात की और कार्यक्रम को सफल बनाने का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने बताया की जब तक देश की महिलाएं अपनी ताकत नहीं दिखा देती तब तक समाज मेँ फैली बुराइयों को सुधारा नहीं जा सकता है क्योंकि नारी शक्ति के आगे हर शक्ति छोटी पड़ जाती है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में- प्रभा यादव, मालती रावत, डिम्पल यादव, आशा अग्रवाल, सोना रावत, सीमा यादव, राजेश्वरी कश्यप, नगर अध्यक्ष उमालाल यादव, यशराज प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र यदुवंशी, गंगासागर यादव, पंकज यादव, सूरज सिंह, कमलाशंकर यादव, सुनील यादव (लाली), ललन ठाकुर, शंकर झा, अनूप साहू आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें