हर गर्भवती मां को एहसास की वह है सबसे खास

पुनीता कुशवाहा 

कानपुर। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर हर गर्भवती महिला को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी जगह मनाया गया जिसके अंतर्गत ममता संस्था के एफ ओ महेश कुमार द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर सरोसी, उन्नाव को भ्रमण किया जिसमें डॉक्टर, स्टाफ नर्से और एनम द्वारा विशेष सेहत जांच की गई।तथा बेहतर परामर्श दिया गया कि वह समय-समय पर अपनी और अपने बच्चे की जांचे, टीकाकरण कराएं तथा प्रसव अस्पताल में ही कराये साथ ही साथ गर्भावस्था में खानपान के माध्यम से सेहत का ध्यान रखें जिससे कि वह और बच्चा स्वस्थ रहें और सुरक्षित प्रसव के माध्यम से एक नवजात शिशु को खुशहाल जीवन दे सकें इस दौरान डॉ महिमा बाजपेई, स्टाफ नर्स राधा, शुचिता एवं पारुल राज उपलब्ध रहें।

टिप्पणियाँ