उन्नाव लखनऊ बाईपास ओवर ब्रिज के ऊपर लोडर में लगी आग

शिव ओम शर्मा/प्रसून अवस्थी

उन्नाव। आज दोपहर में उन्नाव लखनऊ बाईपास ओवर ब्रिज के उपर एक लोडर में आग लग गई। आग लगते ही ड्राईवर पप्पू और कैंडेक्टर ने तुरन्त गाड़ी रोक कर अपनी जान बचाई। लोडर में लगी आग को बैटरी की शॉर्ट सर्किट की वजह बताया जा रहा है। 

लोडर के ड्राईवर ने बताया कि बदरका से उसने दो भैशों को लादा था और उनको लेकर दही चौकी स्थित अरोड़ा फैक्ट्री लेकर जा रहा था, पर रास्ते में यह घटना हो गई। यह घटना होते ही पुलिस व फायर ब्रिगेड तुरन्त मौके पर पहुंची और लोडर में लगी आग को बुझाया का सका। पुलिस के अनुसार किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो पाई है व सभी लोग और जानवर सुरक्षित है।

टिप्पणियाँ