शहीद सैनिको के परिजनों को सम्मानित किया

किशोर मोहन गुप्ता 

कानपुर नगर। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चौरी-चौरा आंदोलन के 100 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर नानाराव पार्क बिठूर में 1857 की क्रांति के नायक नाना साहब धूधूपन्त पेशवा  को राष्ट्र गान की धुन पर नाना साहब की मूर्ति पर मुख्य अतिथि धर्म कुमार सिंह (स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी), विधायक भगवती प्रसाद सागर, विधायक अभिजीत सिंह सांगा व एडीजी, आई जी, डीआईजी, जिलाधिकारी व अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा पुष्प अर्पित किया गया।तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित कर वन्देमातरम गाया गया व शहीद सैनिको के  परिजनों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति पर आधारित गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।और उपस्थित लोगों को चौरी-चौरा के इतिहास के बारे में विस्तार से बताया  गया। 

टिप्पणियाँ