केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने कृषि गोष्ठी का किया उद्घाटन

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर। थरियांव कृषि विज्ञान केंद्र कार्यक्रम आयोजित,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग जनपद फतेहपुर के तत्वाधान में  राष्ट्रीय कृषि योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं सेमिनार का  मुख्य अतिथि  साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार ने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। 

कृषक गोष्ठी में लगे स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्ट्रॉबेरी का बांदा बुंदेलखंड में किया जा सकता है वह कम जगह में अधिक उत्पादन किया जा सकता है उन्होंने कहा कि जैविक खाद हमारे खेतों की रक्षा करती है व इसके प्रयोग से जमीन को मजबूत किया जा सकता है, गोबर के प्रयोग से खेतों में नमी अधिक समय तक रहती है तथा जैविक खाद बनाने के विभिन्न तरीके बताएं कहा कि जैविक खाद रासायनिक खाद से सस्ता होती है रासायनिक खाद का उपयोग न करें और गोबर आधारित खाद का प्रयोग करें।

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ आर0 के0 सिंह ने समग्र विधियों के बारे में विस्तार से बताया, डॉक्टर संजीव शर्मा ने आलू की फसल में चेचक की समस्या पर कृषको के उत्तर देते हुए बताया कि आलू की बुवाई से पहले बीज शोधन, Bildamine 05 kg प्रत्ति हेक्टेयर बुवाई से पूर्व एवं कैल्शियम कार्बोनेट 30 किलोग्राम प्रत्ति हेक्टेयर बुवाई से पूर्व शोधन करे , चेचक रोग नही लगेगा । इसी क्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ नौशाद आलम ने बताया कि धरती की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाने के लिए जैविक खाद को उत्तम बताया। खाद बनाकर प्रयोग से खेती की लागत में कमी के साथ फसलों को अधिक समय तक सुरक्षित एवं रख सकते है। इस अवसर पर अपर्णा सिंह गौतम, राजेंद्र निषाद व अपर जिलाधिकारी न्यायिक विनीता सिंह उपस्थित रहे राम प्रताप सिंह गौतम योगेंद्र सिंह 

टिप्पणियाँ