सैकड़ों समर्थको के साथ ऊषा मौर्या ने कांग्रेस छोड़ी
कांग्रेस को बड़ा झटका
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व एआईसीसी ऊषा मौर्य ने पार्टी के सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए हाईकमान पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं। पूर्व में फतेहपुर लोकसभा एवं हुसैनगंज विधान सभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं ऊषा के साथ तमाम कांग्रेसियों ने भी पार्टी को अलविदा कह दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उ०प्र० प्रभारी प्रियंका गांधी समेत पीसीसी चेयरमैन अजय कुमार आदि को भेजें गए त्याग पत्र में उन्होंने राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं स्थानीय नेतृत्व पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ नेताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए आहत एवं क्षुब्ध होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं वर्तमान पद से त्यागपत्र देने की बात कही है। ऊषा मौर्य के उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद पाल, नरसिंह यादव, हिमांशु गुप्ता, गुरु प्रसाद चौरसिया, सिया राम निषाद, फूल सिंह पाल, नंदलाल मोर्य, महेश प्रताप पांडेय, अफसर खान, हरीश चंद्र मौर्य एड०, ज्ञान सिंह मौर्य आदि ने भी कांग्रेस को अलविदा कहते हुए उषा मौर्या के निर्णय को संबल प्रदान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें