सभी वर्गों को जोड़कर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी को मजबूत करें -वीरेन्द्र कुमार
कानपुर। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज कार्यकर्ताओं की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित की। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कार्यकर्ता सभी वर्गों के लोगों को पार्टी से जोड के पार्टी को मजबूत करें। उन्होंने कहा की ये संदेश कतई नहीं जाना चाहिए की पार्टी केवल विकलांग व्यक्तियों के लिए सभी है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती है।
समाज के सभी वर्गों की समस्याओं का समाधान करवाने के लिए लम्बित शिकायतों का संकलन करे और सयुक्त रूप से उन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष शुरू करें। मिशन 2022 को दृष्टिगत रखते हुये जनता की समस्याओं का समाधान के लिये तिन प्रतियों में आवेदन लें। बृद्ध, विधवा, महिला, युवाओं व विकलांग व्यक्तियों को जोड कर पार्टी का वोट बैंक तैयार करें।
आज की बैठक में आम जनता से अपील की गयी की उनकी कोई भी समस्या हो जिला प्रशासन के माध्यम से हल न हो पा रही हो तो उस समस्या को रवीवार व मंगलवार को राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में आकर तीन प्रतियों में दर्ज कराये। पार्टी उन समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करेगी। आज की बैठक में वीरेन्द्र कुमार, प्रमोद मिश्रा, मोहित सविता, राहुल कुमार, अल्पना कुमार, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, कान्ति देवी कुशवाहा, शिवदेवी सिंह चौहान , पवन राने, आनन्द तिवारी, दिलिप कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, जौहर अली शामिल थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें