बैंक सखी कंप्यूटर परीक्षा संपन्न

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर हथगाव बैंक सखी परीक्षा कस्बे के दो केंद्रों में कराई गई जिसमें प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 60, 60 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा में बैठे। बैंक सखी कंप्यूटर के लिए उत्तर प्रदेश में 78000 वैकेंसी निकली थी ।जिसमें अधिकांश छात्राओं ने परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया था। उसी के मद्देनजर कस्बे केहथगांव में 2 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए। 

प्रथम परीक्षा केंद्र सी,एस,सी एकेडमी ज्ञान सिंह तथा दूसरा परीक्षा केंद्र स्वामी मगनानद विद्यालय सी,एस,सी एकैडमी में 60,60, परीक्षार्थियों ने बैंक सखी परीक्षा कंप्यूटर ऑनलाइन में शामिल हुए। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक मितेश कुमार पाल, ज्ञान सिंह मौर्य ने बताया कि तीन शिफ्ट में इन परीक्षार्थियों की ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा कराई गई। जिसमें जिले भर से छात्राओं ने बैंक सखी कंप्यूटर परीक्षा में भाग लिया।

टिप्पणियाँ