अस्पताल में उगाही को लेकर सीएमएस से की मुलाकात۔۔

बच्छराज सिंह मौर्य 

फतेहपुर | अस्पतालों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा दवाई के नाम पर व ऑपरेशन के नाम पर सुविधा शुल्क लिया जा रहा है जबकि डॉक्टर मोटी मोटी तनख्वाह पाते हैं इसके बावजूद गरीबों का खून चूस रहे हैं जिला अस्पताल में पैसे उगाही को लेकर अब देखना है की इन लोगों के ऊपर  शासन व प्रशासन क्या  कारवाही करता है वही आज  फतेहपुर जिला चिकित्सालय में ढकौली निवासी शहोदरा देवी अपनी बहन का इलाज कराने आई थी।



उस महिला नेजो  डॉ रवि आनन्द और उसका असिस्टेंट प्रमोद कुमार ने पीड़ित महिला से पैसे की मांग कर रहा था  तभी पीड़ित ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी रज़ा से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई। सारी बातें सुनकर हाजी रजा के साथ लगभग एक सैकड़ा लोग तुरंत पीड़ित को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए  और जिला अस्पताल के सी एम एस से मुलाकात कर सारी बातें बताई कार्रवाई करने की मांग की

और उसके बाद एक प्रार्थना पत्र देकर सुविधा शुल्क मांगने वाले के खिलाफ कानूनी  कारवाही करने को कहा  हाजी रजा के साथ में ,विनय तिवारी ,राहत अली ,ऐनुल आब्दीन उर्फ हुमायूं सभासद और नगर पालिका के बोर्ड के सभी सभासद गण मौजूद रहे!

टिप्पणियाँ