विधायक व ब्लॉक प्रमुख ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अमन साहू

उन्नाव। मोहान विधायक  बृजेश कुमार रावत एवं ब्लाक प्रमुख नवाबगंज अरुण सिंह ने विकासखंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत अर्जुनामऊ में निवर्तमान प्रधानगणो को उनके द्वारा उनके कार्यकाल में कराए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। वही ग्राम पंचायत विकास निधि द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण/उद्घाटन करते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विकास कार्यों को देवतुल्य ग्राम वासियों को लोकार्पण कर समर्पित किया गया। 

विद्यालय की बाउंड्री का कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य, खड़ंजा मरम्मत कार्य, खडंजा निर्माण कार्य,विद्यालय में शौचालय निर्माण कार्य, आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण आदि का लोकार्पण किया गया एवं शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के संदर्भ में जनता को विस्तार से बताया एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन की मंशा के बारे में सामान्य जनमानस को अवगत कराया। 

ग्राम पंचायत में जीकेआरए योजना के अंतर्गत पंचायत भवन का मरम्मत कार्य तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के आयोजक निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह(पप्पू सिंह) के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत कर जन-चौपाल कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में रुदवारा प्रधान प्रतिनिधि उमेश चंद, फूलचंद प्रधान सरौती, रूपचंद प्रधान मिर्जापुर एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों के सम्मानित ग्रामप्रधान गण, क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, ग्राम पंचायत सदस्यगण, ग्राम के विशिष्ट जन, पत्रकार बंधु एवं बड़ी संख्या में आम जनमानस तथा ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र यादव कॉविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उपस्थित रहे।।

टिप्पणियाँ