आभूषण और कपड़ो से भरा बैग खोजकर दम्पत्ति को किया वापस
रवि मौर्य
अयोध्या। मोटर साईकल से जा रहे दम्पत्ति का आभूषण और कपड़ो से भरा बैग कहीं गिर गया जिसे थाना तारुन के रामपुरभगन पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने ढूढ कर किया वापस किया। अपना सामान वापस पाकर खिल उठे चेहरे। मायका भिटी से ससुराल बीकापुर जा रही महिला का लापता हुए बैग को जनपद-अयोध्या के थाना-तारुन के चौकी प्रभारी रामपुरभगन रणजीत यादव मय हमराह सिपाही प्रभाकर व मोहित सिंह ने तत्परता दिखाते हुए बैग खोजकर किया वापस। महिला ने बताया कि बैग में कीमती चैन, पायल, साडी आदि समान था। महिला ने थाना तारुन की पुलिस को धन्यवाद दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें