मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
वशिष्ठ मौर्य
देवरिया-बरहज में बृहस्पतिवार के दिन मौनी अमावस्या स्नान पर्व के अवसर पर नगर के पवित्र सरयू नदी तट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर अक्षय पुण्य के भागी बने। भोर से शुरू हुए स्नान दोपहर तक जारी रहा। स्नानार्थियों ने गरीबों में अन्न, वस्त्र, रुपये दान किया और लोक मंगल की कामना की। वही क्षेत्र के कपरवार संगम तट, गौराघाट, तिवारीपुर घाट, पैना सतीहड़ा घाट पर भी लोगों ने सरयू में डुबकी लगाई।
नगर के पावन सरयू में स्नान के लिए स्नानार्थी बुधवार की शाम से ही नगर में आना शुरू हो गये थे। गुरुवार की भोर से ही स्नान का क्रम शुरू हुआ तो दोपहर तक जारी रहा। बिहार, पडरौना और देवरिया सहित आदि स्थानों से लोग स्नान, दान को आये। नगरपालिका प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिविर, पथ प्रकाश का विशेष प्रबंध किया था। पुलिस ने बेरिकेडिंग कर नदी तट की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनाें सहित दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी।बसों की कमी से यात्री परेशान परिवहन निगम ने इस बार स्नान पर्व पर बसों का पर्याप्त संचालन नहीं कर सका।इससे श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें