नगर निगम के प्रवर्तन दल ने प्रतिबंधित समान को पकड़ा۔۔
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर | नगर निगम कानपुर नगर के प्रवर्तन दल ने आज सुबह 6 बजे अपनी दो टीमों को अलग अलग जगहों पर भेज कर सरकार द्वारा प्रतिबंधित समान को पकड़ कर नगर निगम ले आये।
माल पकड़े जाने की सूचना मिलते ही लोगों की पैरवी कर्नल आलोक नारायण के आने लगी।लेकिन कर्नल के सामने किसी की नही चली।और उनहोंने ने साफ साफ शब्दों में मना कर दिया कि इस माल को हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकते हैं।टीम में सूबेदार अवदेश सिंह,वीरेन्द्र स्वरूप, लक्मन सिंह,विकास,शिवजीत, राम नरेश, भूपेंद्र सिंह, धनंजय सिंह ,राजेश,जितेंद्र,ब्रजेश सिंह,राजनारायण आदि लोग थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें