जैविक खेती सम्पादित कराये गये कार्यो की समीक्षा

बृजेश अवस्थी

उन्नाव। परम्परागत कृषि विकास योजना एवं नमामि गंगे कार्यक्रम के अन्तर्गत जैविक खेती योजना का क्रियान्वयन यू0पी0 डास्प द्वारा किया जा रहा है। जैविक खेती योजनान्तर्गत सम्पादित कराये गये कार्यो की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन डा0 राजेश कुमार प्रजापति मुख्य विकास अधिकारी उन्नाव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित कक्ष में किया गया। 



जैविक खेती योजना में कार्यो का सम्पादन सपोर्ट एजेंसी के रूप में बायोसर्ट इण्टरनेशनल कम्पनी द्वारा किया गया है। जिला प्रभारी ने अवगत कराया कि योजनान्तर्गत गंगा किनारे के 5 से 7 कि0मी0 के 8 विकास खण्डों के 64 राजस्व ग्रामों में रबी 2020-21 में 80 क्लस्टर बनाकर 1600 हे0 में गेहॅू, सरसों, चना, जौ, सब्जी, आलू की खेती की गयी। किसानों के बीच से ही कुल 16 किसानों को लीड रिसोर्स पर्सन के रूप मंे सहभागिता से कार्य किया। 

जैविक उत्पादन के विपणन के लिये सभी विकास खण्डों में कृषक उत्पादक संघ बनाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने दिये। जिला परियोजना समन्वयक/उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि गंगा के किनारे के 5-7 कि0मी0 के क्षेत्र के ग्रामों में आगामी वर्ष 21-22 में 1520 हे0 में भूमि का सर्वे किया गया है। क्लस्टर बनाकर कृषकों को जैविक खेती करने के लिये सहयोग प्रदान किया जायेगा। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक/उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी उन्नाव, जिाल उद्यान अधिकारी उन्नाव, भूमि संरक्षण अधिकारी उन्नाव, बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्नाव जिला प्रभारी बायोसर्ट इण्टरनेशनल, कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा के वैज्ञानिक उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ