बृद्ध माताओं के लिए आज का दिन सौभाग्य शाली
संतोष कुमार
मिर्जापुर | बृद्ध महिला आश्रम बिन्ध्याचल मिरजापुर के निराश्रित बृद्ध माताओं के लिए आज का दिन सौभाग्य शाली रहा, आज मिरजापुर कि जानीमानी सँस्था रोटरी क्लब गौरव का वाषिँकोत्तसव आश्रम मे बडे ही धूमधाम से बनाया गया!
आशिष मेहरोत्रा अध्यक्ष, रो.जसबिन्दर सिंह सरना सचिव के नेतृत्व मे रो.अमित आहूजा,डा.एस कुमार बागची जी,रो.शिवम अग्रवाल जी,अखिलेश सिंह जी,रो.रबी कटारे जी,रो.रबिश अग्रवाल जी,एजाज खान जी,बिनोद कुमार मौर्य के साथ सभी पदाधिकारियों ने रोटरी क्लब का वाषिँकोत्तसव बडे ही धूमधाम से निराश्रित बृद्ध माताओं के करकमलों द्वारा केक काटकर मनाया गया, तथा बृद्ध माताओं को केक बिस्किट भोजन पदार्थ मे चावल,दाल,आटा प्रचुर मात्रा मे प्रदत्त किया गया तथा सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने आश्रम के हर सुख दूख मे हमेशा सहयोग देने का वादा किया।आश्रम के प्रबँन्धक शकल नारायण मौयँ तथा सभी माताओं एवं आश्रम के सभी सहयोगियों ने रो.क्लब के स्थापना दिवस पर रोटरी क्लब और अग्रसर हो कि ढेर सारी बधाई शुभकामनाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें